Technical Gyan

About Us

हमारे बारे में,

आज के इस नए युग में जिस तरह से टेक्नोलॉजी का उपयोग हो रहा है हर एक की इच्छा होती है कि वह टेक्नोलॉजी के बारे में जान सके, इसलिए हमने Technicalgyan.net वेबसाइट को बनाया है ताकि आप सभी को हिंदी मैं Technology के बारे में आसान शब्दों में जानकारी दे सके!

तो आप सभी का Technicalgyan.net में स्वागत है, आने वाले वक़्त में आप लोगों को इस वेबसाइट में बहुत सारे Articles टेक्नोलॉजी से रिलेटेड मिलेंगे, जिसमें टेक्नोलॉजी की पूरी जानकारी आप लोगों को इस वेबसाइट में मिलेगी और हमें इस वेबसाइट को आने वाले वक़्त में एक पॉपुलर वेबसाइट बनाना हैI हमें इस Technology में पूरे 12 साल हो चुके हैं, काम करते हुए हम समझ सकते हैं कि लोगों को पढ़ने में क्या कठिनाइयां आती हैI 

जब भी आप टेक्नोलॉजी के बारे में Google में Search करते हैं, तो आप लोगों को ज्यादातर अंग्रेजी भाषा में ही जानकारी मिलती है, जो कि बहुत सारे लोगों को समझ में नहीं आती, क्योंकि हमारी मातृभाषा हिंदी हैI हम ज्यादातर हिंदी भाषा का उपयोग करते हैं, इसलिए हमने इस वेबसाइट में हिंदी में जानकारी देने की कोशिश की है, ताकि आप लोगों को हिंदी में पूरी जानकारी आसानी से मिल सकें! आप लोगों को जब भी इस वेबसाइट पर आर्टिकल मिलेंगे वह पूरी तरह रिसर्च किया हुआ और जानकारी लायक Article होगा, और हमें पूरी उम्मीद है आप उस आर्टिकल को पूरा पड़ेंगे और ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों में शेयर जरूर करेंगे I

TechncalGyan.net वेबसाइट में आप लोगों को टेक्नोलॉजी जैसे के कंप्यूटर, इंटरनेट, लैपटॉप, मोबाइल और बहुत सारे गैजेट्स से रिलेटेड जानकारी मिलेगी I

हमारा उद्देश्य,

Technology कोआसान भाषा में पढ़े और समझे और दूसरों तक पहुंचाएं I

आप सबका धन्यवाद !

Technical Gyan.