Technical Gyan

Redmi A3 5G Specifications, Price and Launch Date: बहुत ही कम कीमत में लॉन्च हुआ Redmi A3,कीमत सिर्फ इतनी…

Redmi हाल ही में इस साल तीसरा Smart फ़ोन लॉन्च करने जा रहा है जो के 14 February 2024 को लॉन्च होने वाला है, आइऐ अब जानते है, Redmi A3 Specifications, Price and Launch Date के बारे में Redmi ने इस smart फ़ोन का नाम Redmi A3 (5G) दिया हैं। इस Redmi A3 में Camere का लुक काफी अच्छा दिया हैं। इस Smart Phone की Specification निचे दी गई हैं आप इस Specification को पूरा पढ़े ताके आप को पूरी जानकारी मिल सके, Redmi ने इस स्मार्ट फ़ोन को एक अच्छा लुक दिया है जिस की वजह से ये फ़ोन काफ़ी Premium दिखता हैं। इस Smart फ़ोन में Redmi ने तीन स्पेसिफिकेशन को लॉन्च करने वाला है, जिस में 3GB + 64GB, 4GB + 128GB और 6GB + 128GB आते हैं।

Redmi A3 Specification:

Redmi A3 इस Price Range में Specification और डिज़ाइन के मामले में बहोत ही अच्छा फ़ोन साबित होने वाला हैं। ये Smart Phone Android v13 के साथ आता है और साथ ही इस Smart Phone में काफी सारे फीचर्स आते हैं। अगर आप में से कोई इस स्मार्ट फ़ोन को खरीदने की सोच रहा है तो नीचे दिए गए स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जरूर पढ़े, इस फ़ोन में फ्रंट Camera 5MP और Rear 8MP AI Dual Camera दिया है, अगर बात करे Processor की इस फ़ोन में MediaTek Helio G36 Processor आता है जिसकी हायर स्पीड़ 2.2 GHz हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इस स्मार्ट फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स को नीच दिए गए टेबल में पढ़ सकते हैं।

FeatureSpecifications
Display6.71-inch, HD + Resolution, Corning® Gorilla® Glass 3
ProcessorMediaTek Helio G36 / Higher clock speed up to 2.2GHz
RAM3GB, 4GB, 6GB
Storage64GB, 128GB (Expandable upto 1TB)
Rear Camera(s)8MP AI Dual Camera,
Front Camera5 MP Front Camera
Battery Capacity5000 mAh
Operating SystemAndroid 13
SIM CardDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by, SD Card)
Weight199g (193 g Olive Green)
Dimensions168.3mm x 76.3mm x 8.32mm
ColorsMidnight Black, Lake Blue and Olive Green
Redmi A3

Read More: Realmi 12 Pro 5G Specifications

Redmi A3 5G Display:

Redmi A3 6.71 inch HD+ डिस्प्ले के साथ आता हैं, जिसका Ratio 1650 x 720 और Refresh Rate 90Hz दिया गया हैं। इस के साथ ही डिस्प्ले में 500 nits ब्राइटनेस दिया है, इस ब्राइटनेस की वजह से आप आउट डोर में मोबाइल फ़ोन को अचे से यूज़ कर सके, साथ ही Corning® Gorilla® Glass 3 का प्रोटेक्शन भी दिया हैं।

Redmi A3 5G Camera:

Redmi A3 5G जिस तरहा की प्राइसिंग में लांच होगा उसी के मुताबिक़ उसका हार्डवेयर भी दिया है, अगर बात करे Camere की इसका फ्रंट Camera 5MP का है और Rear 8MP AI Dual Camera दिया है। Redmi A3 प्राइस रेंज के हिसाब से ये एक बेसिक स्मार्ट फ़ोन है इस फ़ोन में ये सभी फीचर्स दिए गए हैं, जैसे के LED flash, monochrome ,portrait modes film filters, Ambient Light Sensor,Accelerometer, Side Fingerprint Scanner etc.

Redmi A3 5G Ram & Storage:

अभी के इस फास्टेस्ट दौर में कोई भी स्मार्ट फ़ोन में अगर RAM और Storage कम आता है, तो शायद ही वह मार्केट सेल हो पाएगा। लेकिन Redmi ने Redmi A3 में बेसिक से हाई RAM और Storage दिया है। Redmi A3 5G में RAM और Storage कुछ इस तरहा दिया है, 3GB + 64GB | 4GB + 128GB | 6GB + 128GB और साथ ही micro sd card supported है, upto 1TB expatable memory.

Redmi A3 5G Battery:

अभी जितने भी स्मार्ट फ़ोन मार्किट में आ रहें हैं उन सभी स्मार्ट फ़ोन में Battery एक प्राइमरी रोल रखती है क्यों की जैसे जैसे social media का दौर बढ़ता जा रहा है जहा पे हर कोई घंटो अपना वक़्त स्मार्ट फ़ोन में डाल रहा है सोशल मीडिया का यूज़ करने, इस वज़ह से Battery भी ज़्यादा mAh की होनी चाहिए तो Redmi ने इस स्मार्ट फ़ोन में 5000 mAh की Battery दी हैं, ताके हर कोई इस स्मार्ट फ़ोन का भर पुर इस्तेमाल कर सके।

Redmi A3 5G Price in India:

जैसे के आप जानते है Redmi A3 5g फ़ोन 14 February 2024 को ही लॉन्च हुआ है, इस फ़ोन में HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट 5000 mAh की बैटरी और 8MP Camera आता हैं। जो के इस प्राइस सिग्मेंट का काफी अच्छा Phone माना जाता हैं। चलिए अब जानते है Redmi ने Redmi A3 की प्राइस इंडिया में क्या रखी है, ये फ़ोन एक लोअर प्राइस से स्टार्ट है और RAM और Storage के मुकाबले इस फ़ोन की प्राइस को अलग अलग किया है जैसे निचे दी गई लिस्ट से आप जान सकते है।

3GB + 64GB Rs. 7299/-
4GB + 128GB Rs. 8299/-
6GB + 128GB Rs. 9299/-

Leave a Comment